Abhi Bharat

जमशेदपुर : रेल हादसा होने से बाल बाल बचा

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. इस रेल दुर्घटना में मालगाड़ी का एक डिब्बा और रेलवे ओवरब्रिज का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

बता दें कि रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. आपको बता दे आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास संटिंग ट्रैक से एक मालगाड़ी को मेन ट्रैक पर लाया जा रहा था उसी बीच ट्रैक से एक और इंजन को भी सिग्नल दे दिया गया. जिसके कारण दोनों एक ही ट्रैक पर आ गई और बड़ा हादसा होते होते टल गया. हालांकि इस दुर्घटना में रेलवे का इलेक्ट्रिक तार भी टूट कर पटरी पर गिर गया। रेलवे के इंजीनियरों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए पूरे ट्रक को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर ऑपरेशन शुरू कर दिया.

हालांकि इस दुर्घटना में लापरवाही किसकी है. यह तो जांच के बाद ही सामने आपाएगा. लेकिन माना जा रहा है कि ड्यूटी में तैनात रेलकर्मियों की गलतीं से ये घटना हुई.

You might also like

Comments are closed.