जमशेदपुर : कोंकादासा के जंगल मे पुलिस का नक्सलियों से मुठभेड़ जारी, एक करोड़ के इनामी नक्सली राकेश उर्फ असीम मण्डल के होने की संभावना
अभिजीत अधर्जी
पूर्वी सिंहभूम जिला के नक्सल ग्रस्त बोड़ाम थाना क्षेत्र के कोंकादासा के घने जंगलों में नक्सलियों की सुगबुगाहट की सूचना मिलने पर जमशेदपुर पुलिस द्वारा गुरुवार देर रात से कॉम्बिंग चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस को तड़के एक करोड़ का इनामी हार्डकोर नक्सली राकेश उर्फ असीम मंडल के दस्ते से सामना हुआ.
जानकारी के मुताबिक पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में करीब 100 राउंड गोलियां चली है. पुलिस ने यहां नक्सलियों के अस्थायी कैम्प को ध्वस्त कर एक बंदूक, खाने पीने का सामान और दवाइयां समेत अन्य सामग्री बरामद किया है. सूचना यह भी मिली है कि एक करोड़ के इनामी हार्डकोर नक्सली असीम मंडल को पुलिस ने घेर रखा है, जबकि दस्ते के अन्य सदस्य पुलिस को भारी पड़ता देख भागने में कामयाब रहें हैं. पुलिस किसी भी हाल में हार्डकोर नक्सली को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर कॉम्बिंग चला रही है. जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से है.
जानकारी यह भी मिली है कि एक करोड़ का इनामी हार्डकोर नक्सली राकेश उर्फ असीम मंडल पिछले दिनों बंगाल पुलिस के संपर्क में था. वहां की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करना चाहता था, लेकिन बात नही बनने के कारण वह अपने दस्ते के साथ फिर से दलमा रेंज के गहने बीहड़ों में शरण ले रखी थी. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान प्रणवानंद झा और मुसाबनी के डीएसपी विमल कुमार कर रहे हैं.
Comments are closed.