Abhi Bharat

जमशेदपुर : टाइगर ग्रुप के संचालक निरंजन सिंह हत्याकांड में पांचवें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर पुलिस ने टाइगर ग्रुप के निरंजन सिंह हत्याकांड में शामिल एक आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने मामले में पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रविवार को जानकारी देते हुए साकची थाना प्रभारी मदन मोहन प्रसाद ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के पार्किंग ठेका को लेकर नीरज दुबे और निरंजन के बीच विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया. इसी कारण निरंजन की हत्या करवाई गयी थी. इस घटना को कुल 07 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही कर ली थी और हथियार भी बरामद कर लिया था. सभी चारों को जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल तीन आरोपी इसमें से फरार थे. जिनमें से एक मोहम्मद आरिफ को पुलिस ने सरायकेला जिले के कपाली से गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास एक डस्टर कार भी बरामद हुई है. जो एक जेएमएम नेता की बताई जा रही है.

गौरतलब है कि टाइगर ग्रुप के संचालक नीरज सिंह की हत्या 18 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर साकची स्थित दयाल होटल के पीछे कर दी थी. जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में देखकर अपराधी की पहचान कर ली थी.

You might also like

Comments are closed.