जमशेदपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उल्लास का माहौल है. जगह-जगह छठ मइया के गीत बज रहे हैं. नहाय-खाय वाले दिन से छठ पर्व की शुरुआत मानी जाती है. नहाय-खाय के साथ ही रविवार को महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई हैं, रविवार सुबह व्रतियों ने पूजा के बाद नहाय-खाय की विधि पूरी की, इस दौरान सभी ने चावल, चने की दाल व लौकी की सब्जी ग्रहण किया इसके साथ ही खरना की तैयारी भी शुरू कर दी गयी.
बता दें कि खरना सोमवार को है. इस दिन गुड़ व चावल की विशेष खीर बनाई जाती है. व्रती के खाने के बाद इसे लोगों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. इस पर्व में छठ व्रती पूरी पवित्रता का ख्याल रखते हैं. नहाय-खाय के अनुष्ठान को लेकर पहले ही छठ व्रतियों ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया था. पर्व को लेकर घरों से लेकर बाजार तक रौनक बढ़ गई है.
चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत में मंगलवार को व्रती घाट पर जायेगें जहां अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं बुधवार की सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ पर्व संपन्न होगा.
Comments are closed.