Abhi Bharat

जमशेदपुर : अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, सीएम आवास रोड में किया प्रदर्शन

अभिजीत अधर्जी

https://youtu.be/iPDajH6yEfk

जमशेदपुर में मंगलवार को बिरसानगर स्थित बैकुंठनगर के वासियों ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया.

बता दें कि प्रदर्शन कारी अपना विरोध जताने सीएम आवास की ओर निकले. तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी तय कर एग्रिको गोल चक्कर पहुंचने पर सीएम आवास से 200 मीटर की दूरी पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों के रास्ता रोक दिया. सभी प्रदर्शनकारी यहां बीच सड़क पर बैठ कर नारे लगाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. विधि-व्यवस्था को लेकर करीब दो घण्टे तक सीएम आवास समेत यहां का पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.

वहीं सिटी एसपी प्रभात कुमार खुद पुलिस बल के साथ पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. यहां सीएम के आप्त सचिव मनिंद्र चौधरी समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी अतिक्रमण अभियान रोकने के लिखित आश्वासन पर डटे रहे. प्रदर्शनकारीयों के अड़ियल रवैये को देखते हुए एसडीओ चंदन कुमार मामले की नजाकत को देखते हुए पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से सीधी वार्ता शुरू की.

तकरीबन आधे घण्टे तक चली वार्ता के बाद एसडीओ द्वारा 15 दिनों तक अभियान स्थगित किये जाने की घोषणा और उसके बाद आगे के निर्णय लिए जाने के बाद सभी प्रदर्शनकारी संतुष्ट होकर अपने घरों की ओर लौटे. मौके पर जेवीएम नेता अभय सिंह, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी सहित सेकड़ो लोग मौजुत रहे.

You might also like

Comments are closed.