जमशेदपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ ने किया प्रदर्शन, डीसी को दिया मांग-पत्र
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में बुधवार को निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही उपायुक्त को अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा.
बता दें कि शहर के गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में नामांकन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराने के संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को यह मांग पत्र सौंपा है. जिसमें शहर के ज्यादातर निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के संबंध में जानकारी दी गई है. इधर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय से नामांकन संबंधी आदेश जारी होने के बावजूद भी निजी स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं और इन बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है. सभी को यह कहकर वापस लौटाया जा रहा है कि नामांकन करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब कमजोर वर्ग के अभिभावक इन स्कूलों के चक्कर लगाकर परेशान हैं.
उपायुक्त कार्यालय में विष्णु प्रसाद, संतोष कुमार, विजय कुमार राय, महेश्वरी मोदक, मंजू सिंह, खुर्शीदा बेगम व उपेंद्र शर्मा के अलावा कई अभिभावक उपस्थित थे.
Comments are closed.