Abhi Bharat

जमशेदपुर : जैम एट स्ट्रीट पर थिरके जिलेवासी

अभिजीत अधर्जी

https://youtu.be/-Ev_ANtKtvY

जमशेदपुर में रविवार की सुबह जमशेदपुरवासियों के लिए खास देखने को मिला. जहां होली की मौज मस्ती के बाद एक और मस्ती में लोग झूमते नजर आए. मौका था जैम एट स्ट्रीट के आयोजन का, जहां हजारों स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक जमकर थिरके. वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए.

बता दें कि रविवार की सुबह टाटा स्टील और जुस्को के द्वारा बिष्टुपुर स्थित मेन रोड में जैम एट स्ट्रीट का आयोजन किया गया. एक जगह करीब सात हजार लोग जुटे और जमकर मस्ती की. सड़क पर उतरे लोगों में हर आयुवर्ग के लोग थे. लेकिन युवाओं की भागीदारी गौर करनेवाली थी.

गीत-संगीत के बीच मस्ती का पूरा पैकेज लेकर ‘जैम एट स्ट्रीट धमाल मचाने पहुंचा था. बिष्टुपुर मेन रोड पर सुबह 5 से 8.30 बजे तक चला यह कार्यक्रम. जैम एट स्ट्रीट दिवस आकर्षक गुडीज के साथ एक स्ट्रीट फेस्टिवल की तरह है, जहां लोग पूरे परिवार के साथ शामिल होते हैं. इसमें रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, कराटे और एडवेंचर गेम्स ले लेकर ढेर सारी गतिविधियां होती हैं.

You might also like

Comments are closed.