जमशेदपुर : तड़ीपार अपराधकर्मी आशीष श्रीवास्तव उर्फ भूरिया पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत आरवीएस स्कूल के पास 25 दिसंबर 2018 को तड़ीपार अपराधकर्मी आशीष श्रीवास्तव उर्फ भूरिया पर फायरिंग मामले में अमर ठाकुर नामक अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तारी कर लिया है. गिरफ्तार अमर ठाकुर मानगो के बैकुंठनगर का रहने वाला है. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक पैशन प्रो बाइक बरामद की गई है.
बुधवार को मामले का उद्बोधन करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो गुटों के आपसी रंजिश के कारण ही आशीष श्रीवास्तव को गोली मारी गई थी. घटना के वक्त पास के इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है. वहीं एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से अमर ठाकुर आशीष श्रीवास्तव उर्फ भूरिया को मारने की फिराक में था. जिस दिन घटना हुई उस दिन भी अमर ठाकुर के द्वारा अपने साथियों के साथ रेकी की गई थी. उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
फिलहाल आशीष श्रीवास्तव उर्फ भूरिया का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
Comments are closed.