Abhi Bharat

जमशेदपुर : तीन बेटियों को जन्म देने पर ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाला

अभिजीत अधर्जी

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार द्वारा एक तरफ जहां पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है वहीं जमशेदपुर क टेल्को थाना अंतर्गत जेमको आजाद बस्ती में तीन बेटियों की मां ससुराल वालों की प्रताड़ना से पीड़ित है. इसका कसूर इतना है कि उसने तीन बेटियां को जन्म दिया है. जबकि पति, सास और ससुर को बेटा की जरूरत थी. जिसको लेकर अक्सर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाती. अंततः ससुराल से निकाले जाने से परेशान हो कर पीड़ित हरजीत कौर अपने 3 बेटियों के साथ सिटी एसपी के पास पहुंच कर ससुराल वालों के प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई.

बता दें कि मानगो की रहने वाली हरजीत कौर का विवाह 2006 में जिम को आजाद बस्ती के रहने वाले परविंदर सिंह से हुई थी. कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन, जब हरजीत कौर की तीसरी बेटी हुई तब पिछले 2 वर्षों से उसे ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. तीन बेटियों को जन्म देना उसके लिए मुसीबत बन चुका है और उसे रोजाना तरह तरह की यातनाएं पति समय ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा दी जाती है. पीड़िता हरजीत कौर इस मामले को लेकर स्थानीय थाना भी जा चुकी है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. थाने की पहल पर कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया. लेकिन ससुराल वाले अब भी उसके साथ मारपीट करते हैं.

इधर अपने ससुराल वालों व पति से परेशान होकर पीड़िता सोमवार को सिटी एसपी से मिलने पहुंची और अपनी शिकायत उनके समक्ष रखी. इधर सिटी एसपी ने उन्हें महिला थाने में इस मामले में प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया है.

You might also like

Comments are closed.