Abhi Bharat

जमशेदपुर : क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर की चाकू मारकर हत्या

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में मंगलवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गयी. घटना सोनारी थाना अंतर्गत निर्मलनगर की है. जहां युवक विशाल उर्फ रिजु की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, विशाल पास के मैदान में क्रिकेट खेलने गया था. जहां खेल के दौरान आपस में विवाद हुआ. जिसमे धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी और फिर सभी वहां से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर हत्या के कारणों की पड़ताल में जुट गई है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.

वहीं सिटी एसपी प्रभात कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या के कारणों और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं.

You might also like

Comments are closed.