Abhi Bharat

जमशेदपुर : मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, नौ मोबाइल सहित बाइक और स्कूटी बरामद 

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को सोनारी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो नाबालिक शामिल है. जिनके पास से 9 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किए गए है.

बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि पिछले कुछ माह के अंतराल में मोबाइल छिनतई की कई घटनाएं हुई थी. जिसके बाद इस मामले के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच के उपरांत कई की संलिप्तता पाई. वही मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि साकची गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाला सूरज अग्रवाल और उसके साथ दो अन्य नाबालिक इस कांड को अंजाम देते थे. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.

सिटी एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनपर छिनतई व अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से छिनतई किए गए नौ मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक बाइक और एक स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

You might also like

Comments are closed.