जमशेदपुर : विस चुनाव को लेकर झामुमो के महिला मोर्चा इकाई की बैठक

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है. इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला इकाई की एक अहम बैठक जमशेदपुर में सम्पन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से झामुमो महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष महुआ मांझी उपस्थित रही, इनके साथ जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, जिला सचिव व अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक के उपरांत नगर कमेटी व जिला कमेटी के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए महुआ मांझी ने कहा कि चुनाव में बेहतर उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर झामुमो ने अपनी रणनीति बनाई है और इसी क्रम में प्रखंड स्तर से लेकर जिला कमेटी तक का विस्तारीकरण किया जा रहा है और उन्होंने भरोसा जताया कि झामुमो इस बार के चुनाव में बेहतर परिणाम लाकर सत्ता में लौटेगी.
उन्होंने पांच राज्यों में वह चुनाव के परिणाम में कांग्रेस को मिली बढ़त पर कहा कि इसका असर झारखंड में महा गठबंधन में कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के क्रियाकलापों से जनता भी ज्यादा खुश नहीं है और सरकार की नीतियां स्पष्ट नहीं होने के कारण अच्छे अच्छे पोस्ट पर काबिज लोग भी अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं जो लोकतंत्र पर हमला है.
Comments are closed.