बोकारो : हंगामा और शोर-शराबे के बीच दिशा की बैठक संपन्न, अधिकारियों को लगी जमकर फटकार
भाष्कर कुमार
बोकारो में शुक्रवार को केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं की समिक्षा को लेकर समाहरणालय के सभागार में दिशा की बैठक हुई. गिरिडीह सासंद सह दिशा के अध्यक्ष रविन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायक विरंची नारायण, विधायक जगरनाथ महतो, सासंद व विधायक के प्रतिनिधिगण, प्रखंड के प्रमुख, मुखिया और जिला के डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, एसपी कार्तिक एस समेत जिले के सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक शुरु होने के कुछ देर बाद ही चंद्रपुरा प्रखण्ड प्रमुख अनिता गुप्ता सदन के अध्यक्ष रविन्द्र पांडेय के शब्द से गु्स्से में आकर सदन से निकल गयी और कहा कि सदन में अपमान किया गया. बाद में जनप्रतिनिधिगण के समझाने के बाद वे दोबारा आयी और अपनी क्षेत्र की समास्याओ को रखा. आज भी अधिकारी पूर्व की भांति अपना होमवर्क नहीं कर आए जिसके कारण उनको कई बार अध्यक्ष, डीसी समेत अन्य विधायको से फटकार भी लगी.
वहीं अधिकारियों को कहा गया कि अब अगली बैठक मे होमवर्क कर आए नहीं तो इस बार कारवाई की जाएगी. विधायक जगरनाथ महतो कहते है कि दिशा की बैठक दिशाहीन हो गयी है.
Comments are closed.