जमशेदपुर : जुबली पार्क के वाटर टावर पर चढ़ अर्द्धनग्न महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क के जयंती सरोवर वाटर पंप टावर पर चढ़कर सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की. वही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जुस्को के सहयोग से महिला को नीचे उतारा गया.
बताया गया कि जुबिली पार्क में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक विक्षिप्त महिला अर्धनग्न अवस्था में खुदकुशी करने के लिए जयंती सरोवर स्थित वाटर पंप टावर पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी यह महिला बार-बार खुदकुशी की धमकी दे रही थी. जुबली पार्क वैसे तो झारखंड के पर्यटक स्थलों में एक है और यहां रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं. इस बीच इस महिला द्वारा जयंती सरोवर के वाटर टावर पर चढ़कर हंगामा मचाया जाने से पार्क घूमने आए लोग भी सहम गए. जिसके बाद लोगों ने तुरंत ही बिष्टुपुर थाना को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिस कर्मियों की मदद से अर्धनग्न अवस्था में मौजूद महिला को कपड़ों में लिपटकर टावर से नीचे उतारा और इलाज के लिए भेजा. हालांकि पुलिस इस महिला को विक्षिप्त मान कर इसके बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल महिला कौन है और कहां की रहने वाली है.इस बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है. वही महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है.
Comments are closed.