जमशेदपुर : रिवाल्वर साफ करने के दौरान चली गोली, एएसआई घायल

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के नए कोर्ट में पदस्थापित एएसआई निर्मल सिंह के द्वारा गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में रिवाल्वर साफ करने के दौरान गोली चलने से अपने ही पैर में गोली लग कर घायल हो गए. आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि इस घटना में गनीमत यह रही कि गोली एएसआई निर्मल सिंह के पैरों में लगी. जिस कारण उनकी जान बच गई. वही घायल अवस्था में उन्हें तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने टाटा मेन अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि रोज की तरह एएसआई निर्मल सिंह पुलिस लाइन स्थित बैठक में मौजूद रहकर अपने रिवाल्वर की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान रिवाल्वर लोड होने के कारण अचानक ही उससे गोली चली दाहिने पांव में जाकर लगी.
इधर गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी बैरक में भागकर पहुंचे तो उन्हें घायल देख तुरंत ही पुलिस वैन से टीएमएच अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उनके पैरों का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी. फिलहाल एएसआई निर्मल सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है. वही इस घटना की जानकारी पाकर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी घायल एएसआई को देखने के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से उनका कुशल क्षेम जाना इधर एसएसपी अनूप बिरथरे ने गोली चालन के इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
Comments are closed.