जमशेदपुर : चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की सामान बरामद
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में शहर में अलग-अलग स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं उसके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार अपराध कर्मी मोहम्मद शाहिद उर्फ शाहिद बच्चा है जो सरायकेला जिला के कपाली थाना अंतर्गत आज नगर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, उक्त अपराधी चोर गिरोह का सरगना है और शातिर चोर भी है. इसके साथ कई लोग जुड़े हुए हैं जो गिरोह बनाकर अलग-अलग स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पिछले वर्ष साकची मानसरोवर होटल से हुई चोरी की घटना को भी शाहिद बच्चा ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने इसे गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टुपुर इलाके से गिरफ्तार किया है इसके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल सेट एलईडी टीवी दो और 52000 रुपए नगद बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक नगर अनुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई थी. जिन्होंने कार्रवाई करते हुए इसकी गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है.
मंगलवार को मामले का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद शाहिद उर्फ शाहिद बच्चा बेहद शातिर अपराधी है और इसकी गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब या रुपए लेकर गाड़ी के शोरूम में बाइक खरीदने के लिए गया हुआ था. सिटी एसपी ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है.
Comments are closed.