Abhi Bharat

जमशेदपुर : पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ के भतीजे अमीर भुइयाँ को अपराधियों ने चाकू मारकर किया घायल

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुइयांडीह में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ के भतीजे अमीर भुइयाँ को अपराधियों ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में अमीर को टाटा मुख्य अस्पताल इलाज जे लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इधर, वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना तकरीबन साढ़े तीन बजे की है। भुइयांडीह स्थित ग्राम स्थान के समीप छह से सात की संख्या में आये अपराधी किसी व्यक्ति के साथ मारपीट जर रहे थें. इसी दरम्यान वहां बीच-बचाओ करने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ का भतीजा अमीर भुइयाँ पहुंचा. जिसकी अपराधियों से बहस होने के बाद नौबत मारपीट तक जा पहुंची और अपराधियों ने चाकू से अमिर भुइयाँ के पेट में दो बार वार कर फरार हो गए।

सूचना पा कर पूर्व मंत्री और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल अमीर को इलाज के लिए टीएमएच ले गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ ने घटना को अंजाम देने के पीछे स्थानीय शुरू भुइयाँ और उसके बेटे आजाद भुइयाँ को कसूरवार ठहराया है जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. इधर वारदात की सूचना पा कर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है.

You might also like

Comments are closed.