जमशेदपुर : पूर्व हार्ड कोर नक्सली रामविलास लोहरा की गोली मारकर हत्या
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर सराईकेला-खरसावां जिला के रहने वाले पूर्व नक्सली और वर्तमान में समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले रामविलास लोहरा को अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चला कर नृशंस हत्या कर दी है. घटना गुरुवार शाम 5 बजे के करीब की है.
बताया जाता है कि रामविलास लोहरा चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के खूंटी गाँव मे आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को बतौर अतिथि शामिल हुए थे. इसी दरम्यान अपराधियों ने उन पर ताबड़-तोड़ गोलियां चलाई. बताया जाता है कि राम विलास को चार गोलियां लगी. फौरन स्थानीय लोगों और उनके करीबियों ने उन्हें इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक रामविलास लोहरा पूर्व में क्षेत्र का हार्ड कोर नक्सली महाराज प्रामाणिक दस्ता से भी जुड़ा था. वर्ष 2014 में वह जेल में रहते ईचागढ़ से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. वर्ष 2015 में जेल से निकलने के बाद रामविलाश लोहरा समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगा था. इधर, पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि हत्या की इस वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों ने.
Comments are closed.