जमशेदपुर : आईआरबी की बहाली में दौड़ के दौरान पांच अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत चार की स्थिति नाजुक

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत जैप सिक्स मैदान में आईआरबी के लिए चल रही बहाली के दौरान भाग लेने पहुंचे पांच पुरुष अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा लेने के दौरान मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़े. वहीं तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में आईआरपी प्रसाशन के द्वारा पांचो को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहाँ इलाज के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई.
बता दें कि कोल्हान में आईआरबी पुलिस बहाली में कुल 10 और 63 की बहाली की जानी है. पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटे में तय करना है और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर दौड़ आधे घंटे में तय करना है. हालांकि चयन की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए आईआरबी के कई अधिकारी जमशेदपुर पहुंचे हुए हैं. इसी बीच बहाली के लिए हो रही दौड़ के दौरान तेज धूप व गर्मी की वजह से 5 अभ्यर्थी मैदान में ही गिर गए और बेहोश हो गया. वहीं आनन-फानन में सभी की स्थिति खराब होता देख वहां मौजूद अन्य जवानों ने पांचों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चारों में से एक की स्थिति बिगड़ने पर उसे टीएमएच अस्पताल भेजा गया है. मृतक राजकुमार साहू बोकारो का रहने वाला है. जबकि टीएमएच में भर्ती राहुल उपाध्याय है जो बिहार का रहने वाला है. उधर अन्य घायलों में चंदन मुंडा लोहरदगा, मिथुन कुमार सिंह नई दिल्ली और बिहार भागलपुर का निवासी सत्यजीत कुमार शामिल है.
Comments are closed.