जमशेदपुर : दिन दहाड़े झामुमो नेता पर अपराधियों ने की फायरिंग

अभिजीत अधर्जी
https://youtu.be/kCTqMJcB6sk
जमशेदपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े झामुमो नेता पर अंधाधुंध चार राउंड गोलियां बरसाते हुए आसानी से फरार हो गए. वैसे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन दिनदहाड़े भरी चौराहे पर अपराधियों का गोली चलाने की घटना से पूरे इलाके में भय और दहशत कायम हो गयी है.
बता दें कि जमशेदपुर के मानगो थाना से महज दस कदम की दूरी पर दिनदहाड़े चार की संख्या में अपराधियों ने एक बेकरी दुकान पर बैठे झामुमो नेता मोजाहिद खान औऱ उनके भाई पर अंधाधुंध चार राउंड गोलिया बरसाते हुए फरार हो गए. वहीं घटना के संबंध में झामुमो नेता ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी चार की संख्या में युवकों ने दुकान में प्रवेश किया. काम पूछने पर युवक अटपटा सा जवाब देने लगे, जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने मानगो थाना प्रभारी को दिया, थाना को सूचना देते देख सभी अपराधी भागने लगे, जिनका झामुमो नेता और उनके भाई ने पीछा करना शुरू किया. जबकि लगातार उनके द्वारा इस दौरान पुलिस को अपराधियों का लोकेशन दिया गया. मगर दस कदम की दूरी से थाना से न कोई जवान पहुंचा और न कोई अधिकारी.
इधर, बदमाशों ने स्थानीय लोगों के डर से झामुमो नेता को टार्गेट कर एक के बाद एक चार रऊंड गोलियां दाग दी औऱ एक स्कूटी सवार को घायल कर दो अपराधी भाग निकले जबकि दो अपराधी पैदल ही गलियों के रास्ते भागने में सफल रहे. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी. वैसे इस घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर सीसीटीवी कैमेरा में खागाल रही है.
Comments are closed.