जमशेदपुर : दीपक से लगी आग, नगद सहित 90 जोड़ी कपड़ा जलकर राख
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में एक घर मे आग लगने से छः हजार नकद रुपये समेत भारी मात्रा में कपड़े जलकर राख हो गए. घटना जवाहर नगर रोड़-15, समता नगर में माणिक चंद रजक वा मुन्ना रजक के घर में घटी. जहां मंदिर के दीपक गिर जाने से नगद छः हजार रुपये के साथ पब्लिक के 80 से 90 जोड़ी कपड़ा जलकर राख हो गया.
पीड़ित माधव बाग कॉलोनी गेट के समीप कपड़ा आयरन का काम करता है. वही मुन्ना रजक की पत्नी जो कि लोगों के घरों में झाड़ू पोछा का काम करती है. सुबह पूजा करने के बाद दोनों अपने अपने काम में चले गए. जब पड़ोसियों ने देखा कि घर से धुआं निकल रहा है तब जाकर पता चला कि घर में आग लग गई. जिस दौरान आग लगी हुई है. इस पर बस्ती वासियों ने अपने घरों से बाल्टी, डब्बा, जग से पानी डाल कर उन सभी के द्वारा आग पर नियंत्रण किया गया.
इसकी जानकारी क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सरयू राय को और नजदीकी पुलिस स्टेशन मानगो थाना को दी गई. सूचना की जानकारी मिलने पर उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र पासवान, युवा मोर्चा के संतोष भगत, शंभू पासवान, संदीप शर्मा, ललन तिवारी मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार की खाने पीने के लिये आर्थिक मदद की.
Comments are closed.