जमशेदपुर : बिष्टुपुर कमानी सेंटर में श्री लेदर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कमानी सेंटर स्थित श्री लेदर के एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि समय रहते ही टाटा स्टील के 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम दुकान बंद करने के बाद श्री लेदर के कर्मचारी अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन अचानक ही आग लगने की सूचना पर सभी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दमकल को दी. मौके पर पहुंची टाटा स्टील के दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस आगजनी में लाखों रुपए के सामान जलकर राख होने की संभावना जताई जा रही है. वही दुकान में रखे कई फाइलों को भी इस आगजनी में नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि श्री लेदर जमशेदपुर और आसपास के राज्यों में चमड़े के सामानों की सप्लाई का काम करती है. जिस बिल्डिंग में इनका कार्यालय अवस्थित है वह बेहद ही पुरानी बताई जा रही है और इसमें फाय बेहद ही पुरानी बताई जा रही है. कार्यालय में आगलगी को रोकने संबंधी किसी तरह का भी उपकरण नहीं लगाए गए थे.
Comments are closed.