जमशेदपुर : पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री सरयू राय के आवास पर किया प्रदर्शन
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने एकिकृत पाराशिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंत्री सरयू राय के आवास पर पहुच कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया.
बता दें कि पारा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम 25 नवंबर से शुरू हो चुका है. पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम के तहत सत्ता पक्ष के विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के आवास के पास प्रदर्शन किया जाना है. इसी क्रम में रविवार को जमशेदपुर में मंत्री सरयू राय के आवास पर पारा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि पारा शिक्षक सेवा स्थायी करने और वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है. मोर्चा ने दावा किया है कि सरकार टेट पास पारा शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी बढ़ोतरी की बात कर रही है. लेकिन असल में यह लाभ नहीं मिलेगा. इधर, मंत्री सरयू राय ने इनकी मांगो को कैबिनेट की बैठक में रखने का आश्वासन दिया और बैठक कर इनके समस्याओं के समाधान की बाते कहीं. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के हक़ में जो उचित होगा वो निर्णय लिया जाएगा. इस अवसर पर हजारों संख्या में पारा शिक्षकों ने मौके पर उपस्थित रहें.
Comments are closed.