जमशेदपुर : अवैध शराब भट्टी में आबकारी विभाग का छापा, पांच हजार लीटर जावा महुआ व 180 लीटर चुलाई शराब जप्त
अभिजीत अधर्जी
पूर्वी सिंहभूम जिले में आबकारी विभाग द्वारा इनदिनों अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिस कड़ी में बुधवार को गोविंदपुर सुर एमजीएम थाना क्षेत्र के नदी, तालाबों और पहाड़ो के बीच चलने वाली अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान तालाब में ड्राम लगाकर शराब बनाया जा रहा था. अनोखे तरीके से चुल्ला जला बड़ा हंडी में छेद कर उसमे पाइप डाल मिट्टी का लेप लगा एयर बंद कर बड़ा ड्राम में शराब की चुुुलाई हो रही थी.
आबकारी विभाग ने इस सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और लगभग पांच हजार जावा महुवा शराब और 180 लीटर चुलाई शराब जप्त कर लिया. विभाग के अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई जो अगले दिन भी जारी रहेगी.
Comments are closed.