जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के बुढ़ा-बुढ़ी पहाड़ पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ एक जवान शहीद
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के घाटशिला थाना क्षेत्र की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के कुचिया थाना अंतर्गत बुढ़ा-बुढ़ी पहाड़ पर सीआरपीएफ 193 बटालियन और जिला पुलिस के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान 100 से अधिक राउंड की फायरिंग हुई. घटना में केशरपुर पिकेट के जवान और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी निर्मल घोष शाहिद हो गए. उधर मुठभेड़ में एक अन्य जवान के घायल होने की सूचना है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ व बंगाल पुलिस को कुचिया क्षेत्र में माओवादियों के विचरण की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस की ओर से सर्च अभियान शुरू किया गया. जिस दौरान पहाड़ पर धुआं दिखाई पड़ा तो सुरक्षा बलों ने धावा बोला. इसी दौरान माओवादियों ने फायरिंग प्रारंभ कर दी। इससे पहले की सीआरपीएफ जवान कुछ समझ पाते एक जवान को गोली लग गई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
इस घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे के निर्देश पर घटनास्थल पर और पुलिस बल को भेजा गया है तथा बंगाल सीमा से सटे क्षेत्रों को अलर्ट किया गया है. वही शहीद हुए जवान का शव सेना के हेलिकॉप्टर से सुनारी स्थित एयरपोर्ट लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. वही सीआरपीएफ के डीआईजी भी इस घटना के बाद जमशेदपुर पहुंचे है.
Comments are closed.