Abhi Bharat

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर की पूजा

अभिजीत अधर्जी

मुख्यमंत्री रघुवर दास इन दिनों जमशेदपुर अपने गृह प्रवास पर है. शहर में दुर्गोत्सव के भक्ति और पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न पंडालों में जाकर माता भगवती की पूजा अर्चना कर समाज, राज्य एवं देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

इसी क्रम में महाष्टमी के अवसर पर सीएम अपने एग्रिको आवास से निकल कर सीताराम डेरा-भालूबासा स्थित आद्रा मंदिर माता गौरी के पूजन को निकले. यहां पूजा कमिटी के लोगों ने सीएम का अभिनंदन किया. वही मंदिर के पुरोहितों द्वारा विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच मां की पूजा सम्पन्न कराई. मुख्यमंत्री ने माता गौरी की स्तुति कर शीश नवाया और माँ की आरती की. मुख्यमंत्री यहां कन्यापूजा में शामिल हुए. उन्होंने कन्या पूजन कर नारी शक्ति की महत्ता पर मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि पूरे विश्व मे भारत ही एक मात्र ऐसा देश है, जहां नारी की पूजा होती है. महाष्टमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ की अपील की. सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा को अक्षुण बनाये रखना होगा. स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा. कन्या पूजन और नारी की पूजा की बदौलत हम फिर से विश्व गुरु बनेंगे.

इस अवसर पर आद्रा मंदिर कमिटी के साथ मुकुल श्रीवास्तव, गुंजन यादव, के अलावा सेकड़ो श्रद्धालू मौजूद रहे. वहीं महिलाएं मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते नजर आयी.

You might also like

Comments are closed.