जमशेदपुर : चुनावी गठबंधन से ना बीजेपी डरती है ना रघुवर – मुख्यमंत्री
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में नए साल 2019 पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की चार साल की उपलब्धियों की जानकारी मीडिया को दी, साथ ही नए वर्ष को लेकर सरकार द्वारा जनहित से जुड़े प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए कहा विकास के लिए राजनीति नही करता रघुवर. झारखंड में गठबंधन से ना हीं बीजेपी डरता है ना रघुवर को डर लग रहा.
अपने गृह क्षेत्र सिदगोड़ा के सोन मंडप में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 1995 से जनता से किये गए वादों को पूरा करने को लेकर रिपोर्ट कार्ड देने की परंपरा रही है और उसकी परंपरा का निर्वाहन राज्य का मुख्य सेवक बनने के बाद भी कर रहा हूँ. साथ ही, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र का जनप्रतिनिधित्व होने के नाते जनता तक अपनी सीधी बात रखने का मूलमंत्र पर चल रहा हूँ. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं जनता की सुरक्षा क्योंकि लोकतंत्र में वास्तविक स्वामी जनता होती है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में सबसे बड़ी समस्या उग्रवाद अब अंतिम सांसे गिन रहा है. भयमुक्त झारखंड बनाने में हमें काफी कामयाबी मिली है. साथ ही, संगठित शहरी अपराध पर भी सरकार ने बंदिश की है. अपराधियों को सजा दिलाने में भी हम कामयाब रहे हैं.
सीएम ने कहा कि राज्य गठन के 14 वर्ष के कालखंड के बाद आई स्थिर सरकार की वजह से राज्य के हर एक क्षेत्र में तेजी से विकास के कार्य हुए, लेकिन वे अब भी संतुष्ट नही हैं। बावजूद आने वाले समय मे झारखंड को अच्छाइयों तक पहुंचने का संकल्प उन्होंने लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि वर्ष 2022 तक सभी को आवास और हर गांव में पाइप लाइन से शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास उनकी सरकार की प्राथमिक है.
वर्ष 2019 में सरकार की प्राथमिकता बताते हुए सीएम ने कहा कि 10 जनवरी को रांची खेलगाँव में 12 देशों के राजदूतों की उपस्थिति में एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे सूबे में इंडस्ट्रियल ग्रोथ बढेगा. मैन्युफेक्चर सेक्टर में टाटा फल करेगी. राज्य से बेरोजगारी-पलायन दूर करने में सरकार का फोकस है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले पुनर्वास फिर विस्थापन नीति पर चल रही है. स्थिर सरकार की बदौलत झारखंड विकास के दूसरे पायदान पर देश भर में है। उन्होंने कहा कि जर्जर की सभी योजनाओं में जनता की सहभागिता जरूरी है. मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर की व्यापक आधारभूत संरचनाओं को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कहा विकास के लिए रघुवर राजनीति नही करता ना ही बीजेपी को गठबंधन से डरता है ना ही रघुवर को डर है किसी गठबंधन से.
बहरहाल, आत्मविश्वास से लबरेज सूबे के चौमुखी विकास को लेकर वर्ष 2019 में विकास के पहिया को और अधिक गति देने को लेकर मुख्यंमत्री रघुवर दास गंभीर दिखे, जिसके परिणाम आने वाले समय में न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के विकास में सहयोगी साबित होगा. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के के साथ उपायुक्त अमित कुमार एसएसपी अनूप बिरथरे के अलावा सभी सरकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.
Comments are closed.