जमशेदपुर : बीजेपी ने किया बंदी के दौरान उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष द्वारा 5 जुलाई को बुलाए गए बंदी का राजनीति तेज हो चुकी है. जहां विपक्ष बंदी को सफल बनाने के लिए हर तरह से तैयारी में जुटा है. वहीं भाजपा बंदी को असफल करने के लिए कवायद तेज कर चुकी है. इसी के तहत भाजपा महानगर का एक शिष्टमंडल ने एसएसपी से मिलकर बंदी के दौरान उत्पात मचाने वालो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
इस संबंध में इस शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बंदी के दौरान जबरन बंद कराने वाले उपद्रवियों पर जिला प्रशासन के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करने मांग की. साथ ही वैसे लोग जो शांति समिति और पुलिस समन्वय समिति में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं और वह लोग अगर बंद के दौरान उपद्रव करते हुए चयनित होते हैं तो उन्हें शांति समिति और पुलिस समन्वय समिति से उन्हें हटाया जाए.
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने वैसे सभी उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग किये जाने की बाते कहीं. इधर एसएसपी ने उन्हें बंदी के दौरान उपद्रवियों से निपटने और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Comments are closed.