जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित दास का मना जन्मदिन

अभिजीत अधर्जी
https://youtu.be/zvJn1fuMkvY
जमशेदपुर में गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललीत दास का जन्मदिन एग्रीको स्थित आवास में केक काटकर मनाया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास एग्रीको स्थित आवास पर अपने पुरे परिवार के साथ केक काट कर ललित दास का जन्म दिन मनाया. सभी ने एक दुसरे को केक खिलाकर ललीत दास को जन्म दिन की बधाई दी. वहीं ललीत दास ने अपने पिता रघुवर दास, माता रुकमणी देवी और फूआ सहीत सभी बड़ों को प्रणाम कर आशिर्वाद लिया.
उधर जन्मदिन के अवसर पर ललीत दास की मां और पत्नी ने उनका आरती उतार कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही ललीत दास के सभी मित्रों ने भी जन्म दिन के कार्यक्रम में शामिल हो कर ललीत दास को जन्म दिन की बधाई दी.
बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पुत्र ललित दास के जन्मदिन के उपलक्ष में आशीर्वाद देने दिन में ही जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्वी विधानसभा के कोर कमेटी के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कमेटी के लोगों से जायजा लिया. इस मौके पर पूर्वी विधानसभा कोर कमिटी के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा कमेटी के कई लोग मौजूद रहे. सभी ने एक-एक कर अपने क्षेत्र का किस तरह से काम चल रहा है, उसकी बारे जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर काम करने साथी ने लोगों को जोड़ने की अपील की वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का लोगों तक पहुंचाने और मतदान ज्यादा से ज्यादा भाजपा पक्ष में कैसे हो उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करने की अपील की.
Comments are closed.