जमशेदपुर : उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने की घोड़ाबांधा में शौचालय घोटाले की जाँच
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत में सोलर-एलईडी लाईट और शौचालय निर्माण में भारी घोटाले और वित्तीय ग़बन के मामले में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थलीय जाँच की. मुख्यमंत्री जनसंवाद और उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत का दौरा किया.
इस दौरान क़रीब तीन घंटे तक बीडीओ मलय कुमार ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और विभागीय अधिकारियों संग दौरा कर पंचायत के हर गली का निरीक्षण कर सोलर और एलईडी लाइटों की स्थिति देखा. कई जगहों पर लाइटें ख़राब और देखरेख के अभाव में बेकार पाई गयी. इस दौरान स्थानीय लोगों के बयान और शिकायतें भी कलमबद्ध की गयी. बीडीओ ने पंचायत में शौचालय निर्माण में घोटाले मामले की भी जाँच की. उन्होंने लाभुकों के घर पहुंचकर शौचालय का निरीक्षण किया. इस दौरान फर्जीवाड़े और ग़बन की शिकायतें सही पाई गयी.
मौके पर कई जगह दो वर्षों से शौचलय के गड्ढें पाएं गए. वहीं कई लाभुकों को दो वर्षों में केवल एक ही क़िस्त भुगतान हुई है. पंचायत के उप-मुखिया रविशंकर पांडेय में सर्वप्रथम उक्त घोटालों की शिकायतें वरीय अधिकारियों से की थी. बाद में भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मामले को ज़ोरदार तरीक़े से उठाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की माँग की गयी.
इससे पूर्व गुरुवार को क़रीब ग्यारह बजे बीडीओ मलय कुमार पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत पहुँचे. उन्हें वहां पंचायत प्रतिनिधियों के घोटालों और मनमाने रवैये से त्रस्त ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय द्वारा घोटाला करने वाले मुखिया और जल सहिया को बचाया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निष्पक्ष जाँच का भरोसा देने पर स्थिति नियंत्रण हुई.
Comments are closed.