Abhi Bharat

हजारीबाग : बरकट्ठा के युवक की दिल्ली में मौत, विधायक जानकी प्रसाद यादव की पहल पर शव पहुंचा पैतृक गांव

नवीन सिन्हा / सुनील कुमार

हजारीबाग के बरकट्ठा निवासी युवक विजय कुमार की अपरा इंटरनेशनल होटल नई दिल्ली में 10 सितंबर को सन्दिग्ध अवस्था मे शव होटल से बरामद हुई थी. घटना की जानकारी के बाद विधायक सह झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव माता वैष्णो देवी के भ्रमण पर थे. घटना की सूचना पाते ही सभी कार्यक्रमो को स्थगित कर सीधे दिल्ली पहुंचे. मामले को लेकर झारखंड से आए होटल कर्मी से घटना की जानकारी लिया और घटना स्थल के बगल में करोलबाग नई दिल्ली में सभी होटल कर्मियों के साथ बैठक कर इस संबंध में मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की बात रखा.

मौके पर विधायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भारत सरकार के गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह से दूरभाष पर वार्ता किया. मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों के खिलाफ शाक्त करवाई करने की मांग की. विधायक की पहल पर दिल्ली पुलिस के वरीय पाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ एक वार्ता हुई विधायक ने तत्काल होटल को बंद करने एवं जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ने की बात कहा. तत्काल पुलिस अधिकारी ने होटल को खाली करवा कर बंद किया. शुक्रवार को विधायक के नेतृत्व में होटल कर्मी राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली के लिए निकले जंहा शव को रखा गया था. पुलिस ने सभी को रास्ते मे ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस अधिकारी एवं विधायक के बीच फिर एक बार वार्ता हुई कि विधि व्यवस्था को कयाम रखते हुए 11 सदस्य टीम विधायक के नेतृत्व में अस्पताल जाने पर सहमति बनी. दो डॉक्टरों की देखरेख में हुये शव को पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव बरकट्ठा भेजने की व्यवस्था विधायक की पहल पर की गई. होटल के कर्मियों ने शव के जाने के पूर्व दो मिनट का मौन धरण कर श्रधांजलि दिया. मौके पर विधायकने कहा कि मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जो करना पड़े वह करूँगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुनः मामले को लेकर उचित करवाई होगी.

ज्ञात हो कि विजय कुमार का शव अपरा इंटरनेशनल होटल से संगदिग्ध अवस्था मे मिला था. जिसके बाद होटल कर्मी इस घटना से काफी डरे सहमे है. विधायक ने सभी को आश्वस्त किया कि विजय को न्याय जरूर मिलेगा. विधायक के साथ राजकुमार नायक, महाबीर यादव, केदार यादव, दशरथ यादव, सुखदेव यादव, आलोक सिंह, समेत बड़ी संख्या में बरकट्ठा व जयनगर प्रखंड के ग्रामीण व होटल कर्मी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.