हजारीबाग : 20 लाख का इनामी नक्सली कमांडर कोहराम 20 लाख नगद के साथ गिरफ्तार
नवीन सिन्हा
हजारीबाग में आतंक का पर्याय बन चुके नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के विरुद्ध पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अखिलेश वी वारियर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीएसपीसी के सेकेंड इन चीफ इनामी नक्सली जोनल कमांडर लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम को गिरफ्तार किया है. कोहराम की गिरफ्तारी हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र से हुई है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
बता दें कि कोहराम पर हत्या, लूट, रंगदारी, लेवी व नक्सल घटनाओं को अंजाम देने के दर्जनों दुर्दांत मामले चतरा, हजारीबाग, लातेहार, पलामू समेत झारखंड-बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज है. इसके अलावे वह जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित मगध व आम्रपाली समेत अन्य कोल परियोजनाओं में दहशत बनाकर नक्सलियों द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली का मास्टरमाइंड भी है. कोहराम की गिरफ्तारी से टीएसपीसी संगठन के अलावे संगठन से जुड़े सफेदपोशों में हड़कंप मच गया है.
पुलिस किसी गुप्त स्थान पर रखकर कोहराम से पूछताछ कर रही है. इससे पूर्व भी पुलिस ने कोहराम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसके लावालौंग स्थित घर मे कुर्की जप्ती की थी. साथ ही हजारीबाग के रिहायसी इलाके में बने घर को सील कर दिया था.
Comments are closed.