गढ़वा : मंडरा गांव में ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं का किया ऐलान, गांव में नेताओं की एंट्री पर लगाई रोक
विवेक चौबे
https://youtu.be/NVJl5b0VPm4
गढ़वा के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के मंडरा गांव में अभी तक बिजली का नामो निशान तक नहीं आया है. बिजली तो दूर पोल तक नहीं गाड़ा गया है. तीन अप्रैल से बिजली के लिए ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं. गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है और अब ग्रामीणों ने गांव ने नेताओ की एंट्री पर रोक लगाते हुए बिजली नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाया है.
बताया जाता है कि गांव के अवधेश पाण्डेय, रामधनी पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, अब्दुल अंसारी व राजेश बैठा सहित दो दर्जन लोग चार अप्रैल को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला विकास पदाधिकारी व बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को लिखित आवेदन देकर अपने गांव में बिजलीकरण की गुहार लगाई थी. इधर शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए गांव के दोनों छोर पर जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक का संदेश लिखकर लटका दिया.
लोगों ने कहा कि बहुत जल्द इससे संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री को भी सौंपा जाएगा. सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर बड़ा फैसला लेने पर मजबूर हुए. ग्रामीणों ने कहा कि नेताओं के लिए नो एंट्री का बैनर गांव में जगह-जगह लगा दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के 70 साल व्यतीत हो जाने के पश्चात भी इस गांव में अभी तक बिजली नहीं आयी. बिजली को लेकर इस बार पूर्ण रूप से वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि आस पास के अन्य गांवों में घर-घर बिजली जल रही है,जबकि मंडरा गांव आज भी ढिबरी युग में रहने पर विवश है. ग्रामीणों ने एकजुट हो कर एक स्वर में कहा कि बिजली नहीं तो वोट भी नहीं. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्द ही मंडरा गांव में बिजली का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. कांडी प्रखण्ड का कोई भी गांव बिजली से वंचित नहीं रहेगा.
बताते चलें कि सरकार ने वादा किया था कि 2018 के अंत तक घर-घर बिजली जलेगी, फिर अपने वादा से मुकरने का क्या मतलब. मौके पर देवेन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, सुशील रजक, अजय कुमार, श्यामलाल पासवान, उमेश रजक, प्रभु पासवान, अर्जुन राम, रामप्रवेश बैठा, रोहित रजक, शशिकांत रजक, कमलेश रजक, दुर्गा ठाकुर, राजेन्द्र पाण्डेय, अगस्त शुक्ला, निर्मल पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय, अरुण रजक, धीरेंद्र पाण्डेय, सिद्धार्थ कुमार रवि व अजय रवि सहित सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण उपस्थित थे.
Comments are closed.