गढ़वा : सुहागिनों ने मनाया वट सावित्री का व्रत
विवेक चौबे
गढ़वा के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में सुहागिनों ने वट सावित्री व्रत सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया.
बताते चलें कि इस अवसर पर अधिकांश नई-नवेली महिलाओं को देखा गया. व्रतियों ने थाल में पूजन-अर्चना के सामग्री जैसे-धूप, दिप, अगरबत्ती सहित अन्य चीजों को सजाकर वट वृक्ष के पास पहुंची. पंडित के द्वारा विधि-विधान से मंत्रोचारण कर पूजा कराया गया. महिलाओं ने वट-वृक्ष की पूजन अर्चना की. वट वृक्ष की पूजा का सुहागिनों के लिए अत्यधिक महत्व है. वट वृक्ष की पूजा पति की लम्बी उम्र व परिवार की सुख-शांति व समृद्धि के लिए करती हैं. महिलाएं इस व्रत में वट वृक्ष की परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधी.
इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर पंडित से सत्यवान व सावित्री की कथा सुनी. नवविवाहिताओं में वट सावित्री पूजा का उत्साह खूब देखा गया. व्रतियों ने कथा सुनकर मनोकामनाएं पूर्ण होने की मन्नत मांगी. ग्राम हरिगावां, पतहरिया, घटहुआ कला, बलियारी, भिलमा व मिश्रौलिया सहित कई गांवों में वट सावित्री व्रत का धूम रहा.
Comments are closed.