Abhi Bharat

गढ़वा : तेज आंधी-तूफान और बारिश से भारी नुकसान

विवेक चौबे

https://youtu.be/uD6E0v2Xqpg

गढ़वा में बुधवार को आंधी-तूफान का गजब दृश्य दिखा. चार बजे दिन में आयी तेज आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा भी हुई. वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इस आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से भारी नुकसान की खबर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओलावृष्टि से कई लोगों के खपड़ैल मकान को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं सैकड़ों पेड़ धाराशाई हो गए हैं. कांडी प्रखंड के सोहगाड़ा गांव में सुन्डीपुर-मझिआंव मुख्य सड़क पर बड़ा पेड़ गिर जाने से रास्ता बंद हो गया. बहेरा गांव के दुर्गा मंडप का करकट उड़ गया. अधौरा गांव के मुनेश्वर ठाकुर, सतीश गुप्ता के घर में पानी घुस गया. वहीं इसी गांव के धंन्नजय गुप्ता का सोलर प्लेट व संजय गुप्ता का वाटर टंकी भी टूट गया. राणाडीह गांव में ग्यारह हजार का बिजली का तार टुट कर गिर गया व कई लोगों के मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा.

सेतो गांव के अफजल अंसारी का घर गिरने की खबर है. वहीं उसी गांव के बसरुदीन अंसारी व ऐनुल अंसारी के घर को भी नुकसान पहुंचा है. जबकि ग्रामपंचायत घटहुआ कला में बरन राम के घर के निकट लगाए गए सरकारी सोलर पाइप सहित टूट कर गिर गया है. खबर लिखे जाने तक कई अन्य गांवों से भी काफी नुकसान होने की खबर मिल ही रही थी.

You might also like

Comments are closed.