Abhi Bharat

गढ़वा : दबंगो ने गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा कर शुरू किया निर्माण कार्य

विवेक चौबे

https://youtu.be/vEoLZYD98I4

गढ़वा में दबंगो द्वारा एक गरीब और लाचार व्यक्ति को जमीन पर जबरन कब्जा जमाकर घर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का मामला सामने आया है. मामला कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के सननी गांव का है.

बता दें कि गांव निवासी प्रमोद तातो, पिता विश्वनाथ तातो जो व्यक्ति आर्थिक व शारीरिक रूप से भी कमजोर है, के खाता संख्या 76, प्लॉट संख्या 338, रकवा साढ़े 45 डिसमिल, उसके माता-पिता के पास जमीन है की सभी सही कागजात होने के बावजूद भी उसी गांव के भोला यादव, पिता गजाधर यादव सहित पुरे परिवार ने जबरन उसकी जमीन पर घर बनाने हेतु बुनियाद खोदकर प्लिंथ दे दिया है.

वहीं जब प्रमोद तातो के द्वारा विरोध किया गया कि जमीन मेरी है तो भोला यादव ने उक्त गरीब को मार-पीट कर बाया हाथ भी तोड़ दिया. रड के सहारे अब उसका हाथ है. पंचायती कागज भी मौजूद है, जिसमें पंचायत के द्वारा कहा गया था कि भोला यादव पीड़ित को स्वस्थ कराने में पूरा खर्च देगा. जब तक पीड़ित ठीक नहीं हो जाता तब तक प्रत्येक महीने 2500 रु भी देने का आदेश दिया गया था. पंचायत में यह भी बताया गया था कि यदि भोला यादव पंचायती को नहीं मानता है तो पीड़ित आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होगा.

लेकिन हालात भी कुछ इस प्रकार की ही हुई की भोला ने सामाजिक पंचायती को भी ठुकरा दिया. मजबूर होकर प्रमोद तातो द्वारा एक परिवाद पत्र भी दायर किया गया, जो कांडी कांड संख्या 4/16 दिनांक 13/1/2016 है. लेकिन, उक्त परिवाद पत्र दायर करने के बावजूद भी अभी तक दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित प्रमोद तातो हर जगह न्याय का गुहार लगाकर थक चुका है. प्रशासन भी प्रमोद का साथ नही दे रहा है.

You might also like

Comments are closed.