Abhi Bharat

गढ़वा : कांग्रेस के बागी मानस सिन्हा ने की नाम वापसी, भवनाथपुर विस से निर्दलीय किया था नामांकन

संजय पांडेय

गढ़वा जिला के बंशीधर नगर में कांग्रेस के बागी मानस सिन्हा ने हाईवोल्टेज ड्रामें के बाद शनिवार को नाम वापसी के दिन अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने एमपी के वन मंत्री उमंग श्रृंघार की मौजूदगी में अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के समक्ष अपना नामांकन वापस लिया.

बताते चलें कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये टिकट के रेस में थे. किंतु पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. पार्टी ने कुछ माह पूर्व सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुये केपी यादव को टिकट थमा दिया था. जिससे वे नाराज हो गये और पार्टी से बगावत कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया था. मानस सिन्हा ने पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र में जमकर पसीना बहाया था तथा पार्टी के संदेश को जनजन तक पहुंचाने का काम किया था.

बाद में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यहां पहुंचे एमपी के वन मंत्री उमंग श्रृंघार के द्वारा उन्हें काफी समझाने बुझाने के बाद मानस सिन्हा मान गये और अपना नामांकन वापस ले लिया. मानस सिन्हा ने कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. पार्टी के द्वारा उनकी उपेक्षा किये जाने के कारण वे नामांकन दाखिल किये थे. किंतु केंद्रीय नेतृत्व एवं बड़े भाई एमपी के वन मंत्री उमंग श्रृंघार के आश्वासन के बाद वे नामांकन वापस लेने का फैसला लिया.

You might also like

Comments are closed.