Abhi Bharat

दुमका : कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने प्राथमिक शिक्षक संघ के सीधा संवाद कार्यक्रम में की शिरकत

दुमका में शनिवार को सूबे के कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ दुमका के सीधा संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने गुणात्मक शिक्षा के बारेे में अपना विचार रखा. साथ ही साथ शिक्षकों की समस्या को लेकर काफी देर तक अपनी राय रखी.

मंत्री ने बताया कि किस प्रकार से हम अपने बच्चों को एक नई दिशा में आगे के लिए तैयार कर सकते हैं और एक सफल व्यक्ति का निर्माण कर सकते है. बच्चों के लिए प्राम्भिक शिक्षा ही आगे के लिए एक मात्र रास्ता है.

इस मौके पर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रभारी श्याम किशोर सिंह गाँधी, टून टून कुमार जी, प्रधान सचिव विश्वनाथ गोराई, सुमन कुमार, रसिक बास्की, जय प्रकाश सिंह, सत्यनारायण यादव, नसरीन रेहाना जी, वीणा शर्मा, कर्णका कुमारी, प्रोनती काहली, डॉ संजीव मिश्रा के सभी शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, रवि शंकर मंडल और सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

You might also like

Comments are closed.