दुमका : मृत्त पारा शिक्षक के पार्थिव शरीर को यज्ञ मैदान में दी गयी श्रद्धांजलि
दुमका में कल्याण मंत्री डा लुइस मरांडी आवास के सामने धरना पर बैठने के दौरान मृत्यु हुए पारा शिक्षक की अर्थी को कंधा देने राजमहल सांसद विजय हांसदा दुमका पहुंचे. मृतक शिक्षक कंचन कुमार दास को शहर के यज्ञ मैदान में उनके पार्थिव शव को श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें कि कल्याण मंत्री डाॅ लुइस मरांडी के हथियापाथर आवास के सामने करीब एक माह से धरना पर बैठे पारा शिक्षक कंचन कुमार दास की रविवार अहले सुबह मौत हो गई. रात में सभी पारा शिक्षक धरना स्थल पर ही सो गए थे. सुबह जब अन्य शिक्षकों ने साथी को जगाया तो पाया कि उनका पूरा शरीर अकड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि पारा शिक्षक की मौत ठंड की वजह से हुई है. मृत्त शिक्षक रामगढ़ प्रखंड के भतुड़िया ए पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनाडंगाल में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनके एक साथी ने बताया कि हम 5-7 आदमी कल्याण मंत्री के आवास के बाहर सो रहे थे. कंचन बोला था कि वह एक बार घर जाएगा, पर वह घर नहीं गया. सुबह जब सभी नींद से उठे तो उसे जगाया पर वो नहीं उठा. फौरन एंबुलेंस बुलाया और हॉस्पिटल ले गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब है कि झारखंड के स्थापना दिवस 15 नवम्बर को मोरावादी मैदान में पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों लेकर धरना प्रदर्शन किया था और उन पर लाठीचार्ज किया गया था, जिसके बाद से पर शिक्षकों ने मंत्री के आवास के सामने धरना दिया था. वहीं कंचन कुमार दास की मृत्यु के बाद अब पारा शिक्षक अपनी मांगों के साथ साथ मृत्त शिक्षक के आश्रित को 25 लाख रूपया मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.
मृत्त शिक्षक के अंतिम यात्रा के दौरान झामुमों जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, केन्द्रीय समिति सदस्य सुशिल दुबे, नगर सचिव रमेश कुमार रजक, समीर झा, दीपक राज, किशोर दास, रंजीत सिंह, झाविमो की केंद्रीय प्रवक्ता प्रो अंजुला मुर्मू, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बिट्टू आदि लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.
Comments are closed.