दुमका : प्रेरणा शाखा की ओर से तीसरा कपड़ा बैंक खुला, एसडीओ व नप अध्यक्ष ने सयुंक्त रूप से किया उद्घाटन
दुमका में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा शाखा की ओर से गरीबों के लिये कपड़ा बैंक खोला गया है. कपड़ा बैंक का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रुप से किया.
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि कपड़ा बैंक के माध्यम से गरीबो को कपड़ा मिलेगा और उनका तन ढकेगा. घरों में कपड़े नष्ट हो जाते है लेकिन यदि किसी के काम आ जाये तो इससे अच्छा काम क्या होगा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि कपड़ा बैंक को ले काफी लोगों से चर्चा से किया था. यह कार्य आगे बढ़ाने का कार्य प्रेरणा शाखा की ओर से किया गया. मै जहां भी जाता हूं गरीबो के लिये ऐसे कार्य करने का प्रयास करता हूं.
वहीं प्रेरणा की संरक्षक रिंकु मोदी ने बताया कि कपड़ा बैंक के उद्घाटन समारोह में 50 गरीबो के बीच कपड़ा एवं सत्तू बाटा गया है. यह कपड़ा बैंक प्रेरणा के कोषाध्यक्ष गूंजा पटवारी के आवास में चलेगा. अध्यक्ष सीमा अग्रवाल के देख-रेख में सप्ताह के दो दिन शुक्रवार और शनिवार को कपड़ा बितरण काम करेगा. उन्होंने कहा कि जिनके पास ज्यादा कपड़ा है वे दूसरे के लिये कपड़ा बैंक को दान कर सकते है. जिन्हें आवश्यकता है. वह यहां से कपड़े ले जा सकते है. प्रेरणा शाखा की ओर से दुमका में खोला गया यह झारखंड का तीसरा कपड़ा बैंक है.
Comments are closed.