Abhi Bharat

दुमका : धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे 25 धर्म-प्रचारकों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी पंचायत के फुलपहाडी गाँव मे ईसाई धर्म प्रचारकों को प्रचार करने जाना महंगा पड़ा. ग्रामीणों का विरोध के बाद धर्म प्रचारकों को रात भर बंधक बनना पड़ा. बाद में इस मामले की सूचना शिकारीपाड़ा थाना को मिली तो मौके पर पुलिस बल पहुंचकर सभी बंधक बने लोगों को थाना लाया गया.

दरअसल, मामला गुरुवार का है. एक मिनी बस में सवार होकर 25 की संख्या में ईसाई धर्म प्रचारक जिसमे 14 महिला और 11 पुरुष, ईसाई धर्म का प्रचार करने और धर्म परिवर्तन कराने के उदेश्य से पहुंचे थे. लेकिन, स्थानीय ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सभी ग्रामीण धर्म प्रचारकों का विरोध करने लगे. विरोध के बाद धर्म प्रचारकों ने कहा कि इनलोगों को ऊपर से आदेश मिला है कि किसी भी गाँव मे जाकर धर्म का प्रचार और धर्म परिवर्तन करा सकते हैं. इस बात पर ग्रामीण क्रोधित हो गए और सभी को रात भर बंधक बना कर रखा. ग्रामीणों का कहना था कि ऊपर वाला कौन है उसे बुलाने पर इन 25 लोगों को जाने दिया जाएगा या फिर स्थानीय पंचायत इसका फैंसला करेगी.

 

वहीं शुक्रवार को इस मामले की जानकारी शिकारीपाड़ा थाना को मिली और उक्त गांव में पुलिस बल पहुंच कर सभी बंधक बने 25 लोगो को मिनी बस समेत ग्रामीणों से मुक्त कराकर थाना लाया गया. पुलिस ने कहा कि इस मामले का फैसला थाना में किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में एक भी ईसाई परिवार नहीं है इसलिए यहां धर्म परिवर्तन और प्रचार नहीं होने देंगे.

You might also like

Comments are closed.