दुमका : वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 15 लाख की अवैध लकड़ी को किया जब्त
दुमका जिले के सरैयाहाट में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाखों रूपये की अवैध लकड़ी जब्त करने की कार्रवाई की है. सरैयाहाट प्रखंड के चकारापाथर गाँव के रहने वाले लकड़ी माफिया के के ठिकानों पर छापेमारी हुई तो अवैध तरीके से धंधा कर रहे इस माफिया के ठिकानों से करीब 15 लाख की लकड़ी जब्त हुई.
बता दें कि वन विभाग को गुप्त सुचना मिली थी कि सरफुद्दीन अंसारी लकड़ी के अवैध धंधे को बड़े पैमाने पर चला रहा है. वन भूमि के पेंड को कटवाकर औने पौने भाव में बेचने का काम वर्षों से करते आ रहा है. इस सुचना पर वन विभाग ने हिजला पूर्वी, हिजला पश्चिमी रेन और
वनरक्षियों की टीम बनाकर छापेमारी की तो हैरत में पड गए. इतनी बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी आखिर कहाँ से आया है. जब्त किये गए लकड़ी में सागवान, शीशम, गम्हार, पीपल, महुआ और कत्ल की लकड़ी शामिल है. जो काफी कीमती होता है.
इस कार्रवाई में वन विभाग ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन खुद लकड़ी माफिया सरफुद्दीन अंसारी फरार बताया जा रहा है. हालांकि वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मामले में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है .
Comments are closed.