दुमका : गोल्ड मैडल व एक्सिलेंस सर्टिफिकेट लेकर लौटी सुमिता सिंह, ओटीए में एक माह का रिफ्रेशर कोर्स पूरा कर बन गयी लेफ्टिनेंट
दुमका में एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की एसोसिएट एनसीसी आफिसर सुमिता सिंह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) से एक माह का रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर ‘सर्टिफिकेट आफ एक्सिलेंसी एवं गोल्ड मैडल लेकर दुमका लौट गयी हैं.
बता दें कि 4 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक ओटीए में चले एक माह के रिफ्रेशर कोर्स में देशभर की 92 महिला एनसीसी आफिसर्स शामिल हुई. जिसमें सुमिता सिंह झारखण्ड की एकमात्र एनसीसी आफिसर थी. रिफ्रेशर कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर वह लेफ्टिनेंट का दर्जा प्राप्त कर लौटी हैं. उनके कंधे पर एक स्टार बढ़ गया है.
सुमिता सिंह को ओटीए के कमांडेंट ब्रिगेडियर तपन लाल साह द्वारा ‘‘एक्सिलेंस इन कैम्प प्लानिंग’’ का सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएसन और इंटर काय वालीबाॅल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल के साथ सर्टिफिकेट आफ मेरिट प्रदान किया गया है. इसके अलावा साईबर क्राईम पर उनके पावर प्वायंट प्रेजेंटेशन और योग पर उनके प्रेजेंटेशन की भी सरहना की गयी है. 2017 में ओटीए, ग्वालियर में ही तीन माह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सुमिता सिंह एएनओ में कमीशन हुई थी. अब ओटीए में एक माह के रिफ्रेशर कोर्स कर वह दो स्टार के साथ वह सेकेंड आफिसर (एनसीसी) बन गयी हैं.
वहीं सुमिता सिंह के एक माह का रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर गोल्ड मैडल एवं सर्टिफिकेट आफ एक्सिलेंस लेकर वापस लौटने पर चतुर्थ झारखण्ड गर्ल्स बटालियन, एनसीसी के कमांडिंग आफिसर (सीओ) कर्नल संदीप सिंह, सुबेदार मेजर रणबीर सिंह एवं सुबेदार मेजर जिला सिंह ने उन्हें बधाई दी है.
Comments are closed.