दुमका : चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक
दुमका में मुक्ति कारवां-भारत जोड़ो अभियान के दुमका जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रथ से बाल दुर्व्यव्यापार पर कई जगह जन-जागरूकता कार्यक्रम और नाटक मंडली के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर आमजनों को चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए संदेश दिया गया.
शनिवार को परिसदन भवन में मुक्ति रथ पाकुड़ रवाना होने के पूर्व झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनहद लाल, मुक्ति कारवां के राज्य सदस्य राजा दुबे और जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार यादव ने बैठक कर जिले में बाल व्यापार और दुष्कर्म की घटना में लगातार हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की जिले के ग्राम और प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति को जागरूक कर मजबूत करना होगा तभी बच्चों पर हो रहे अत्याचार पर लोक लगाया जा सकेगा. दुमका आदिवासी व पिछड़ा बहुल क्षेत्र होने के साथ साथ गरीबी भी ट्रैफिकिंग का मुख्य कारण है.
मौके पर अभुदय जन कल्याण आश्रम के सचिव शकुंतला दुबे, रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, प्रयत्न फाउंडेशन के सुनील कुमार साहा मौजूद थे.
Comments are closed.