दुमका : पारा शिक्षकों और मीडिया कर्मियों की बर्बरता पूर्ण पिटाई के विरोध में राजद ने फूंका सीएम रघुवर दास का पुतला
दुमका में पारा शिक्षकों और मीडिया कर्मियों की बर्बरता पूर्ण पिटाई के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में शहर के टीन बाजार चौक पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. भारी संख्या में जुटे राजद समर्थकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.
जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों और मीडिया कर्मियों की बर्बरता पूर्ण पिटाई का विरोध लोकतांत्रिक प्रक्रिया पुतला दहन कर किया गया है. न्यायोचित मांग को मानने के बजाय रघुवर सरकार तानाशाही और दमनकारी नीति के तहत आंदोलन को कुचलना चाहती है. एक तरफ सरकार कहती है शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं और उन्ही शिक्षकों को वाजिब हक मांगने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा जाता है. आंदोलनकारी 350 से अधिक पारा शिक्षकों को कैंप जेल में भूखे रखा जा रहा है. इस प्रकार का अत्याचार अंग्रेजों के शासन में भी नहीं होता था.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए पारा शिक्षकों को अविलंब रिहा करें नहीं तो राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में राजद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. सरकार के अड़ियल रवैया के कारण 2019 के चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय हो गया है. झारखंड में बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. निर्दोष मीडिया कर्मियों की पिटाई करा कर सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. लाठीचार्ज का राजद घोर निंदा करती है और रघुवर दास से इस्तीफे की मांग करती है.
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेश कुमार दास, महासचिव संजय यादव व पंकज यादव, सचिव ललित यादव व दिनेश मिश्रा, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, काठीकुंड प्रखंड अध्यक्ष जुलकर अंसारी, वीरेंद्र यादव, हराधन पंडित, भीम पंडित, प्रेम पंडित, मानिक पंडित, मुन्ना यादव, हराधन यादव, पारसनाथ यादव, धनंजय यादव, परिमल पाल, अनिल पंडित, जयप्रकाश पंजियारा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Comments are closed.