दुमका : राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा सोमवार को बासुकीनाथ पहुंच बाबा बासुकीनाथ का दर्शन कर एवं मत्था टेककर फौजदारी बाबा से आशीर्वाद लिया.
वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज कुमार झा ने कहा कि झारखंड सहित देशभर का माहौल भाजपा सरकार ने बहुत खराब कर दिया. देश का लोकतंत्र खतरे में है. सभी तरफ अराजकता फैली है विकास के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा है. ऐसे समय में समान विचारधारा वाले सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आकर चुनाव लड़ने से निश्चित रूप से महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जल्दी ही मुझे झारखंड में कुछ जबावदेही देने वाले है. झारखंड में राजद संगठन को मजबूत करने के लिए नए सिरे काम करने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा की दुमका जिला के जरमुंडी सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में राजद का आधार वोटर हैं. जरूरत है लोगों को गोलबंद कर चुनाव लड़ने की जिससे जीत निश्चित मिलेगी.
मौके पर जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, प्रधान महासचिव गौरव मिश्रा, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष छतीस महतो, दुमका प्रखंड अध्यक्ष जितेश कुमार दास, कुमोद यादव, हरि मंडल, रामसुंदर पंडित सहित कई लोग मौजूद थे.
Comments are closed.