दुमका : पंजाब नेशनल बैंक में डकैती, बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 32 लाख से ज्यादा की लूट
दुमका जिले से बड़ी खबर है. जहां शहर के बीचों बीच पंजाब नेशनल बैंक में सशस्त्र नाकाबपोश अपराधियों ने बदूंक की नोक पर करीब 32 लाख नगदी लूट लिये. घटना मंगलवार करीब 4 बजे की है. घटना को छ: सशस्त्र बल अपराधियों ने अंजाम दिया.
सहायक प्रबंधक सह प्रभारी प्रबंधक सरिता कुमारी ने करीब 32 लाख लूट होने की बात कही है. हालांकि कैश मिलाने के बाद लूट की वास्तविक राशि का पता चल सकेगा. बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंक में कुल 11 कर्मी कार्यरत थे. अपराधियों ने पहले एक ग्राहक को कब्जे में लेकर बैंक में प्रवेश किया था. सभी बैंक कर्मी को पहले बंदूक की नोक पर एक जगह एकत्रित कर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद क्लर्क विकास कुमार यादव को पिस्तौल के बल पर कैश गोला रूम में ले गया, जहां से कुल 6 लाख में से चार लाख खुचरा पैसे निकाले. उसके बाद अन्य कैश काउंटर से करीब 32 लाख नगदी को लूटकर बड़ी आसानी से लूटकर चलते बने. अपराधियों ने सभी बैंक कर्मी सहित ग्राहकों का मोबाईल कब्जे में लेकर एक जगह एकत्रित कर दिया था. अपराधियों ने करीब 10 से 15 मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
बता दें कि बैंक मैनेजर विनोद कुमार मिश्रा कई दिनों से अवकाश पर चल रहे है. वर्तमान में 5 क्लर्क ग्रेड के कर्मी एवं दो सहायक कर्मी उपस्थित थे. उपस्थित कर्मियों में सहायक प्रबंधक सरिता कुमारी, क्लर्क रोहित कुमार गुप्ता, विकास कुमार यादव, रवि प्रसाद, नवीन कुमार सहित दो सहायक कर्मी थे. पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
वहीं मौके पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश सहित थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मामले की जांच में जुट गये हैं. गौरतलब हो कि अभी राज्य के मुखिया सीएम रघुवर दास ज़िले में प्रवास पर हैं और तब ऐसी घटना घटी है.
Comments are closed.