दुमका : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर बासुकीनाथ धाम में तैयारी अंतिम चरण में
दुमका में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला को लेकर बासुकीनाथ धाम में तैयारी अंतिम चरण में है. करीब एक महीने तक चलने वाले इस मेले को लेकर झारखण्ड सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारी में जुटे हुये है. 27 जुलाई को झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों श्रावणी मेला का उद्घाटन होना तय है.
इस मेले में कावरियों बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर पहले देवघर फिर बासुकीनाथ बाबा धाम जलार्पण के लिए पहुँचते है. इस शुभ माह में प्रत्येक दिन देश के कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु बाबा को जलार्पण के लिए दुमका के बासुकीनाथ धाम कावड़ में जल लेकर पहुंचते है. कावरियों की सुरक्षा के साथ-साथ उसे सुलभ जलार्पण के लिए जिला प्रशासन तत्परता से तैयारी में जुटी हुई है.
सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतज़ाम किया गया है. भारी संख्या में मजिस्ट्रेट के फोर्स की तैनाती की जा रही है. चोर-उचक्के से बचाने के साथ किसी अप्रीय घटना से बचने के लिए पूरे मेले में सीसीटीवी और ड्रोन से नज़र रखी जाएगी. यही नहीं कावरियों के सुविधा के लिए जगह जगह स्वास्थ कैंप और वाहन की भी व्यवस्था किया जा रहा है. इसके साथ ही कावरियों के लिए इस बार अर्धा सिस्टम लागु करने की संभावना है जो थके हुये काँवरिया शुलभ तरीके से जलार्पण कर सके. इस मेले को खास बनाने के लिए खुद झारखण्ड सरकार नज़र बनाये हुये है ताकि किसी काँवरिया को किसी प्रकार का समस्या का सामना करना नहीं पड़े.
Comments are closed.