दुमका : पत्नी की हत्या कर साधु के भेष में रह रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुमका के हंसडीहा थाना पुलिस पदाधिकारी एवं गिद्धौर थाना के एएसआई के सहयोग से हंसडीहा बाजार में साधु की भेष भूषा में घुम रहे हत्या व आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को हंसडीहा चौक से गिरफतार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त सहदेव राम के विरूद्ध धारा 302 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत चतरा जिले के गिद्धौर थाना में मामला दर्ज के बाद आरोपी फरार था. इस मामले में गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक पुरूषोत्तम लागुरी अपने पुलिस बल के साथ मोबाइल लोकेशन पर हंसडीहा थाना पहुँचे. जिसमें थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, सअनि विनोद सिंह, सअनि अनन्त कुमार शर्मा के सहयोग द्वारा मोबाइल लोकेशन पर बनियारा, गोयठावरण एवं हंसडीहा में खोजबीन किया जा रहा था.
गिद्धौर पुलिस के साथ आये अभियुक्त के पुत्र पिंकू कुमार ने अपनी पिता की पहचान सहदेव राम के रूप में की जो इस क्षेत्र में साधु के भेषभुषा में रह कर गांवों व हाटों में अंगुठी बेचता था. प्राथमिकी अभियुक्त सहदेव राम मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के रहटा के रहने वाला है. जिसपर गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है. इसके पूर्व अभियुक्त सहदेव राम ने जैप (7) में कार्यरत था. लेकिन घटना के पहले ही उसने स्वेच्छा सेवा निवृती ले लिया था.
Comments are closed.