Abhi Bharat

दुमका : कोल फील्ड के विरोध में 22 गांवों के लोगों ने किया सड़क जाम

दुमका ज़िले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के 22 गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को कोल फील्ड के विरोध में सरसडंगाल में दुमका-रामपुरहाट मार्ग को जाम कर दिया.

बता दें कि ग्रामीणों ने पहले ही बैठक कर कोल फील्ड खोलने के विरोध में 29 जनवरी से अनिश्चित कालीन सड़क जाम करने की घोषणा कर रखी थी. वहीं जाम के कारण सूबह से यातायात प्रभावित रहा. लोगों काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि सरकार द्वारा आवंटित कॉल ब्लॉक् दुमका ज़िले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिमानी जोर सहित तीन पंचायतों के 22 गांव लेना है जो कि आसान नहीं दिख रही. जिससे 22 गांवों के लोग तो विस्थापित होंगे ही और लगभग एक सौ बारह क्रशर भी बंद हो जाएंगे जिससे हज़ारो लोग बेरोजगार हो जाएंगे. वहीं विरोध कर रहे स्थानीय निवासी गिरीश मुर्मू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह वीर शहीद सिद्ध कान्हु की भूमि हैं जो काम पिछले पचास सालों में किसी ने नहीं किया था, वह काम भाजपा की कर रही है. यहां लोगो को भगाने का जिससे बाहरी कंपनी को फ़ायदा होगा और 22 गांव के हज़ारों हज़ार लोग विस्थापित हो जाएंगे हम लोग यह होने नहीं देंगे, आंदोलन जारी रहेगा.

You might also like

Comments are closed.